सावन सोमवार का व्रत कैसे करें? जानिए पूजा विधि
सावन महादेव का प्रिय महीना है और इस दौरान सोमवार के दिन उनकी पूजा करने से भक्त की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.


Sawan Somwar 2020: सावन सोमवार के दिन महादेव की पूजा का विशेष महत्व है.
सावन का महीना शुरू हो चुका है. हिन्दू धर्म में सावन को देवादि देव महादेव का प्रिय महीना माना गया है्. कहते हैं कि माता पार्वती ने सावन के महीने में ही कठोर तप के द्वारा भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था और तभी से सावन महादेव का प्रिय महीना बन गया. हिन्दू मान्यताओं के अनुसार सावन के महीने में सोमवार के दिन महादेव की पूजा करने से अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. जो सुहागिन महिलाएं सावन के सोमवार का व्रत रखती हैं, उनके पति की उम्र लंबी होती है और तो और इस व्रत को करने वाली कुंवारी कन्याओं को मन वांछित वर की प्राप्ति होती है.
इस बार सावन के महीने में कुल पांच सोमवार पड़ रहे हैं:
सावन का पहला सोमवार: 06 जुलाई, 2020
सावन का दूसरा सोमवार: 13 जुलाई, 20204
सावन की तीसरा सोमवार: 20 जुलाई, 2020
सावन का चौथा सोमवार: 27 जुलाई, 2020
सावन का पांचवां सोमवार: 03 अगस्त, 2020
सावन सोमवार के व्रत की पूजा विधि
- सावन सोमवार के दिन सुबह-सवेरे उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें.
- अब घर के मंदिर में माता पार्वती और महादेव की मूर्ति, फोटो या कैलेंडर पर गंगाजल छिड़क कर व्रत का संकल्प लें.
- अब ॐ नम: शिवाय का जाप करते हुए शिवलिंग पर जल चढ़ाएं.
- इसके बाद शिवलिंग पर सफेद चंदन, अक्षत, सफेद फूल, पंचामृत, बेलपत्र, फल, भांग, धतूरा और गाय का दूध चढ़ाएं.
- प्रत्येक सामग्री को चढ़ाते वक्त ॐ नम: शिवाय का जाप अवश्य करें.
- इसके बाद शिवचालीसा का पाठ करें और व्रत कथा पढ़ें या सुनें.
- कथा सुनने के बाद अब शिवलिंग को धूप-दीपक दिखाकर महादेव की आरती उतारें.
सावन सोमवार व्रत के नियम
- सावन सोमवार व्रत में दिन भर फलाहार करें.
- न क्रोध करें, न झूठ बोलें और न ही किसी को अपशब्द कहें.
- दिन भर ॐ नम: शिवाय का जाप करें.
- शाम के समय शिव पुराण का पाठ करने के बाद महादेव की आरती उतारें.
- भोलेनाथ को भोग लगाने के बाद परिवार के अन्य सदस्यों में प्रसाद वितरित करें.
- स्वयं भी प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण करें.
- रात्रि में सात्विक भोजन ग्रहण करें.